कसमार झारखण्ड बोकारो बोकारो मनोरंजन

कसमार : प्रहरी कप से खेल प्रतिभाओं को मिल रहा है बढ़ावा : प्रमुख

प्रहरी कप क्रिकेट टूर्नामेंट- 2024 शुरू, उद्घाटन मैच में सिंहपुर को हराकर केसीसी कसमार ने फाइनल में बनाई जगह

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच व समाजसेवी स्वर्गीय सुरेश कुमार जायसवाल की पुण्यतिथि पर 10 मार्च से आयोजित होने वाले सात दिवस से प्रहरी मेला के मौके पर शनिवार को प्रहरी कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मैच केसीसी कसमार एवं सिंहपुर की टीम के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने फीता काटकर तथा बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच में सिंहपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया. केसीसी कसमार की टीम ने सिंहपुर को 23 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. कसमार ने 8 ओवरों में सभी विकेट होकर 67 रनों का स्कोर खड़ा किया. जितेंद्र कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 22 गेंदों में 51 रन बनाए. सिंहपुर के अभिषेक कुमार ने नौ रन देकर चार विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी सिंहपुर की टीम मात्र 44 रनों पर सिमट गई. जितेंद्र को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नियोती कुमारी ने कहा कि प्रहरी मेला इस क्षेत्र में सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को जीवंत बनाए रखने के साथ-साथ युवाओं, खिलाड़ियों, महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों को समाज के लिए बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है. या खुशी की बात है कि इस क्षेत्र के कई खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल रहे हैं. इसलिए इस मेला और खेल आयोजनों को हमें और भी बढ़ावा देने की जरूरत है.
मौके पर पूर्व जिप सदस्य विमल जायसवाल, सिंहपुर के पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार कपरदार, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, संजय जयसवाल, संजय राय, राजेश कुमार् राय, पंकज कुमार जायसवाल, कपिलेश्वर महतो, भोला प्रसाद, खेल प्रभारी रमेश चंचल, सौरभ राय (मोंटी) व तुषार जयसवाल, विष्णु जायसवाल, शिवराम अड्डी, प्रेम राय, राजा राय आदि मौजूद थे. अंपायर की भूमिका हेमंत महतो व अविनाश राय ने निभाई. संचालन दीपक ने किया.

Related posts

अथर्व बक्सी को सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के चैंपियन घोषित किए जाने पर चित्रांश परिवार ने दी बधाई

Nitesh Verma

BSL NEWS : बीएसएल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विदाई

Nitesh Verma

मुख्यमंत्री से मिले जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

Nitesh Verma

Leave a Comment