झारखण्ड पेटरवार बोकारो

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने 6 करोड़ 65 लाख रूपये की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी जिप सदस्य प्रहलाद महतो, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, चरगी मुखिया रानी कुमारी ने संयुक्त रूप से पेटरवार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में विभिन्न मदों के कुल 6 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली कई विकास योजनाओं का शिलान्यास रविवार को पूजा-अर्चना व नारियल फोड़ कर किया गया।
जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत में 55 लाख रु की लागत से पीएम -एबीएचआईएम योजना अंतर्गत स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण, पेटरवार गागी हाट मार्केट कॉम्पलेक्स में 2 करोड़ 99 लाख की लागत से जिला परिषद निजी मद से आय स्रोत वृद्धि हेतु भवन निर्माण, विभिन्न भवनों /परिसम्पतियों का निर्माण कार्य पंचायती राज्य सरकार रांची से प्राप्त पंचायत भवन बुंडू की मरम्मत्ति कार्य 22 लाख की लागत से, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कोनार बेडा से अरारी तक पथ निर्माण, एक करोड़ 24 लाख की लागत से,
पुटकाडीह से सेनई गढ़ा तक एक करोड़ 65 लाख रु की लागत से पथ सुदृढ़ी करण का कार्य शामिल है।
मौके पर आजसू प्रखंड अध्य्क्ष धनुलाल महतो, मुमताज अंसारी, भाजपा नेता सुधीर कुमार सिन्हा, असित कुमार बनर्जी, शंकर सहाय, स्वरूप सहाय, पंकज कुमार सिन्हा, रितेश सिन्हा, चन्दन सिन्हा, जीवन जगरनाथ, बिक्की स्वर्णकार, जितेंद्र कुमार, दीपू यादव, पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो, राधेश्याम राम, संतोष कुमार महतो, सुलेखा कुमारी, सीना नायक सहित अन्य लोग शामिल थे।।

Related posts

पीएम किसान की 17वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसानों को 20 हज़ार करोड रुपए का वितरण और कृषि पेरा विस्तार कार्यकर्ता के रूप में कृषि सखियों का प्रमाणीकरण

admin

बगदा मुखिया ने दो गांव को किया बाल विवाह मुक्त गांव घोषित

admin

14 जुलाई को प्रखंड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोलेगी आजसू

admin

Leave a Comment