बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को मानव संसाधन विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में अनाधिशासी कर्मियों के लिए “समर्थ”-मैनेजमेंट & बिज़नेस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न विभागों के 32 टीमों ने हिस्सा लिया. क्विज मास्टर के रूप में श्री लम्बोदर उपाध्याय महाप्रबंधक(नगर प्रशासन) तथा श्री अमित आनंद, सहायक महा प्रबंधक ने कुल 02 राउंड में क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया.
क्विज प्रतियोगिता में डी एन डब्लू विभाग से श्री नयन चक्रबर्ती एवं श्री दुर्गा प्रसाद की टीम को प्रथम स्थान, सी आर एम –III विभाग से श्री रुपेश कुमार एवं श्री अबिनाश चंद्रा की टीम को द्वितीय तथा सी आर एम -II विभाग से श्री मोहन कुमार पटेल तथा श्री दीपक कुमार की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
पुरस्कार वितरण तथा कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद तथा मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विभाग) श्री मनीष जलोटा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के आयोजन में मानव संसाधन विकास विभाग का अहम् योगदान रहा.