झारखण्ड राँची

वित्तीय बाजार में एक्सचेंज और ब्रोकर की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): वित्तीय बाजार में एक्सचेंज और ब्रोकर की भूमिका विषय पर सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। झारखण्ड राय विश्वविद्यालय, राँची, योगदा सत्संग महाविद्यालय, अंतराष्ट्रीय नवोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स और एम सी एक्स के द्वारा संयुक्त रुप से अयोजित सेमिनार को योगदा सत्संग महाविद्यालय के प्रो. हेमंत कौशिक ने संबोधित किया।

वहीं प्रो. हेमन्त आई एन सी ओ सी (INCOC) झारखंड के को हेड एवं सम्राज नायर एम सी एक्स (पूर्व) के को मेनेजर के पद पर हैं।

इस सेमिनार को संबोधित करते हुए इन्होनें इक्विटी और कमोडिटी मार्केट, एक्टिव और पैसिव इनकम, पोर्टफोलियो प्रबंधन पर अपना विचार साझा किया।

इस सेमिनार का उद्देश्य मैनेजमेंट के छात्रों को वित्तीय बाजार की कार्य संस्कृति और अवसरों से अवगत कराना था।

इस सेमिनार में झारखंड राय विश्विद्यालय के प्रबंधन विभाग की डीन डॉ. हरमीत कौर, विभाग समन्वयक प्रो. अनिर्बान विश्वास, प्रो. सी जी मोल, डॉ. अभिषेक प्रताप शामिल थे।

Related posts

गरीबी के दंश झेल रहे पारा शिक्षक, सरकारी महकमों से ना उम्मीद,अब मदद के लिए लगाई गुहार

admin

15 नवंबर को कसमार के शिक्षाविद, डॉक्टर, प्रो, अधिवक्ता, इंजीनियर एवं अन्य ऊंचे ओहदे के लोग होंगे एक मंच पर, प्रखंड के महान विभूतियां को भी किया जाएगा याद

admin

राँची : आग़ामी समय में कोई रचनात्मक कार्यों का आयोजन करेगा झारखंड अभिभावक संघ : अंकिता वर्मा#नितीश_मिश्र

admin

Leave a Comment