गोमिया झारखण्ड बोकारो

नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र मे बूथो का डीआईजी व एसपी ने किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित चतरोचटी थाना छेत्र के विभिन्न पंचायतो मे मंगलवार को मतदान केंद्र मे बूथो का औचक निरीक्षण कोयलांचल के डीआईजी सुरेन्द्र झा और बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश -ने किया निरीक्षण के दौरान रूट चाट के अलावा आवागमन की सुविधाओं पर जानकारी ली,डीआइजी श्री झा ने सुरक्षा से सबंधित कइ दिशा निर्देश भी दिये,साथ ही बुथो पर सुविधा बहाल पर जानकारी ली, क्षेत्र मे मतदाता निर्भीक होकर मतदान करे पर भी कइ दिशा निर्देश दिये निरीक्षण चतरोचटी , बडकीसिधावारा, बडकीचिदरी, चुटे,लोधी ,कर्री ,हुरलूंग पंचायत मे विभिन्न स्कूलों मे पडने वाले मतदान केंद्रो मे बूथो का जायजा लिये मौके पर बेरमो अनुंमडल के एसडीओपी बी एन सिंह सहित विभिन्न थाना के थाना प्रभारी, मुख्य रूप से उपस्थित थे,

Related posts

जदयू कार्यालय पहुँचे सरयू, कहा -“हेमन्त सरकार असली मुद्दों से भटक रही व भावनात्मक मुद्दों को आगे कर रही”

admin

जेवीएम श्यामली को मिला बेस्ट स्कूल अवार्ड

admin

अधिवक्तागण के समृद्ध भविष्य के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ

admin

Leave a Comment