झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई में सीएमयू का होली मिलन समारोह का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के परिसर में कोयला मजदूर यूनियन द्वारा पूरे धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेबीसीसीआई सदस्य रमेन्द्र कुमार तथा कोल इंडिया के वेलफेयर बोर्ड के सदस्य एवं सीएमयू के अध्यक्ष अशोक यादव ने सभी कोयलाकर्मियों को उमंग एवं उत्साह का पर्व होली की हार्दिक बधाई दी और कहा कि आप सभी लोग अपने परिवारजनों के साथ खुशीपूर्वक होली पर्व का आनन्द उठाएँ।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (तकनीकी/जनसम्पर्क) संजय कुमार दूबे, अन्य महाप्रबंधक व विभागाधय्क्षगण, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) के तकनीकी सचिव पी के शरण, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) के तकनीकी सचिव प्रमोद कुमार, कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार केशरी, कामरेड के बी शिरोमणि, अमरदीप, आर ए ठाकुर आदि ने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया।

Related posts

निवर्तमान कुलपति डॉ अजीत सिन्हा ने आरयू में दिए गए सेवा को बताया अत्यंत गौरवपूर्ण

admin

उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने अवैध कोयला लगा ट्रक पकड़ा

admin

शिवराज सिंह चौहान के तर्ज पर हेमन्त सोरेन भी बर्बरता की शिकार हज़ारों आदिवासी मूलवासी बेटियों के परिजनों से माफी माँगकर करें प्रायश्चित: प्रतुल शाहदेव

admin

Leave a Comment