झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : सेविकाओं ने ली कुपोषण मुक्त भारत बनाने का शपथ

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार महिला एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में शुक्रवार को पेटरवार प्रखंड कार्यालय के परिसर में प्रखंडस्तरीय पोषण माह का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न पंचायतों से आयी सेविकाओं के द्वारा पोषण सबंधित हरि सब्जियों के स्टॉल एवं रंगोली बनाकर पोषण सबंधित जागरूक किया गया। इस दौरान
सेविकाओं को पर्यवेक्षिका के द्वारा कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई गई एवं पोषण अभियान के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन के खान-पान में मोटे अनाजों एवं पौष्टिक आहार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।मौके पर पर्यवेक्षिका तैयबा खातून, कुंतल रानी, कुमारीं चेतना, सोनी गुप्ता, रीता देवी, शांति देवी, सुमन देवी, पूतन देवी, अनिता देवी सहित काफी संख्या में सेविकाएं मौजूद थे।

Related posts

झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन का महाधिवेशन संपन्न, कर्ण कुमार सिंह अध्यक्ष चुने गये

admin

राँची विश्‍विद्यालय के कुलपति संग छात्रों प्राध्‍यापकों ने ली जलवायु परिवर्तन से निबटने की शपथ

admin

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत मंजियोर गाँव में 200 पौधे लगाए गए

admin

Leave a Comment