अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का भांडाफोड़

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी बोकारो विजया जाधव के निर्देश पर शनिवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने गोमिया थाने के सहयोग से थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू माइनर्स कॉलोनी,स्वांग गोमिया में अवैध विदेशी शराब के एक मिनी फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया। छापेमारी क्रम में मिनी फैक्ट्री संचालन का मुख्य अभियुक्त पप्पू चौहान टीम को देख मौके से फरार हो गया। फरार अभियुक्त पप्पू चौहान के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम ने दर्जनों पेटी विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब एवं विभिन्न ब्रांड के लेवल एवं ढ़क्कन भारी मात्रा में जब्त किया है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति एवं अवर निरीक्षक चंद्रपुरा दीपिका कुमारी आदि शामिल थे।जानकारी हो कि,लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली पर्व को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Related posts

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

Nitesh Verma

दुःखद : उत्पाद सिपाही बहाली में एक और युवक की मौत…

Nitesh Verma

इस्पात नगरी बोकारो में भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा-यात्रा संपन्न…

Nitesh Verma

Leave a Comment