झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार में होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातवरण में हुआ सम्पन्न

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार एवं आसपास के क्षेत्रों में आपसी भाईचारा व रंगों का त्यौहार होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातवरण में सम्पन्न हुआ। रविवार की रात कई जगहों पर होलिका दहन किया गया। किंतु सोमवार पूर्णिमा तिथि के कारण मंगलवार को कहीं-कहीं होली मनाया गया। मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति पटवा टोला में युवाओं के द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया किया। जबकिं ठाकुर टोला एवं नवयुवक क्लब के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कीर्तन मंडलियों के द्वारा झाल,मजीरा व ढोल के साथ नगर भ्रमण कर एक से बढ़कर एक होली गीत गए। संध्या में लोगों ने एक दूसरे के घर घर जाकर रंग गुलाल लगाकर तरह-तरह के पकवान खाकर होली की शुभकामनाएं व बड़ो से आशीर्वाद लिया।

Related posts

महिला समिति ने अपने कर्मियों संग बांटी होली की खुशियाँ

admin

जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी चास अध्यक्ष पूजा बैद को मिला प्रतिष्ठापरक गवर्नर अप्रिशिएसन अवार्ड

admin

सीसीएल में Just Transition in Indian Coal Sector ‐ Way Forward पर पैनल चर्चा का आयोजन

admin

Leave a Comment