अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में कई होटलों में पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी एवं डीएसपी के निर्देश पर दूसरे दिन शुक्रवार को गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गोमिया के कई होटलों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी ली और रजिस्टर को खंगाला.पुलिस द्वारा इस दौरान राजस्थान गेस्ट हाउस, राहुल लॉज आदि की तलाशी ली गई.इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के होटलों एवं अन्य जगहों में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखा जा रहा है.बताया कि राजस्थान गेस्ट हाउस में अलग अलग कमरों की जांच की गई. जहां अलग अलग कमरों में ठहरे हुए चार व्यक्तियों एवं दो महिलाओं से पूछताछ किया जा रहा है.जांच के बाद हीं कुछ बताया जा सकता है. बताया कि सभी होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि होटल में अविलंब सीसीटीवी कैमरा लगा लें और रजिस्टर को अपडेट रखें.होटल में ठहरने वाले प्रत्येक लोगों का मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड का फोटो कापी जमा ले लें.अभियान में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो,बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी,अवर निरीक्षक अभिषेक किशोर व विमल शर्मा, सअनि संजय मंडल, सअनि दिलीप दास सहित सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे.

Related posts

बोकारो : सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में विधायक ने गौ-आहार भंडार गृह का किया शिलान्यास…

Nitesh Verma

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर आदरणीय किरण यादव, प्राचार्य, DAV नीरजा सहाय, राँची ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

Nitesh Verma

कसमार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment