कसमार झारखण्ड बोकारो

दांतू में तालाब जिर्णोद्धार कर रहे संवेदक ने कई पेड़ों को कर दिया नष्ट

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) कसमार प्रखंड के दांतू एनएच किनारे कतारटांड़ सरकारी तालाब का जिर्णोद्धार कार्य कर रही संवेदक द्वारा कई पेड़ों को गिरा कर नष्ट कर दिया गया है। लेकिन पेटरवार वन प्रमंडल का ध्यान इस ओर नहीं है । स्थानीय कैलाश नायक, झरी नायक, सिकंदर करमाली, सामू कुमार अशोक नायक, कृष्ण नायक आदि ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा शीशम, पलास, महुआ व बैर आदि के कई पेड़ों को काट कर गिरा दिया और तालाब जिर्णोद्धार कर रहा है। कई पेड़ों को गिरा मिट्ठी भी डाल दिया है। संवेदक को मना करने पर मारने की धमकी देता है। कहा हाईवा से मिट्टी ढोने के दौरान कई महुआ के पेड की डालियों को भी तोड़ दिया गया है। जिसमें फूल लगा हुआ था। लोगों ने पेटरवार वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर संबंधित संवेदक पर कारवाई करने एवं नष्ट किये पेड़ों क़े बदले पौधा लगाने की भी मांग की है। आवेदन करने वालों में पंकज नायक, पुरणचंद नायक, जगदीश सिंह उमेश कुमार आदि ग्रामीण शामिल हैं।

Related posts

परड्यू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक चतुर्वेदी एआई पर दिया व्याख्यान

admin

पेट्रोल पंप संचालकों को डीटीओ का कड़ा निर्देश, बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल दिए तो होगी कार्रवाई….

admin

सीएमपीडीआई ने 23 बच्चों को पुरस्कृत किया
एवं 510 छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया गया

admin

Leave a Comment