Uncategorized

सरहूल महोत्सव को धूमधाम से मनाने से हेतू पाँच जोन में बँटा राँची, प्रभारी नियुक्त

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय में शुक्रवार को सरहूल पूजा महोत्सव को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए राँची को पाँच जोन में बाँटा गया एवं प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान पूर्वी जोन – विनय उराँव एवं संजय तिर्की, पश्चिमी जोन- पंचम तिर्की सूरज तिग्गा, उत्तरी जोन- सधन उराँव अमर-तिर्की, दक्षिणी – जोन सहायक तिर्की अनुपमा तिर्की, मध्य जोन- सत्य नारायण लकड़ा, बाना मुण्डा, जादो उराँव।

इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहूल पूजा महोत्सव को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। 11 अप्रैल को सरहूल शोभायात्रा एवं ईद का त्योहार पड़ रहा है, दोनों त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन से केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक की माँग की गई है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुण्डा, जादो उराँव, सोहन उराँव, जयराम किस्पोट्टा, दीपक नीरज शामिल थे।

Related posts

29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

Nitesh Verma

स्काई हाई करियर कंसलटेंसी के शिक्षा समारोह मे जुटे 500 छात्र..

Nitesh Verma

Anupamaa: डिंपल के दोषियों को मिली जमानत, घर के इस सदस्य पर आ सकती है मुसीबत

Nitesh Verma

Leave a Comment