Uncategorized

सरहूल महोत्सव को धूमधाम से मनाने से हेतू पाँच जोन में बँटा राँची, प्रभारी नियुक्त

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय में शुक्रवार को सरहूल पूजा महोत्सव को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए राँची को पाँच जोन में बाँटा गया एवं प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान पूर्वी जोन – विनय उराँव एवं संजय तिर्की, पश्चिमी जोन- पंचम तिर्की सूरज तिग्गा, उत्तरी जोन- सधन उराँव अमर-तिर्की, दक्षिणी – जोन सहायक तिर्की अनुपमा तिर्की, मध्य जोन- सत्य नारायण लकड़ा, बाना मुण्डा, जादो उराँव।

इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहूल पूजा महोत्सव को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। 11 अप्रैल को सरहूल शोभायात्रा एवं ईद का त्योहार पड़ रहा है, दोनों त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन से केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक की माँग की गई है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुण्डा, जादो उराँव, सोहन उराँव, जयराम किस्पोट्टा, दीपक नीरज शामिल थे।

Related posts

बेरमो में होली, रामनवमी और ईद को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस अलर्ट, कड़ी निगरानी के निर्देश

admin

PAK vs ENG: इंग्लैंड से हुई पिटाई के बाद बदले PCB चीफ के सुर, रमीज राजा ने जताई नाराजगी

admin

खेलो इंडिया वूमेन लीग के लिए एमजीएम स्कूल टीम का गठन

admin

Leave a Comment