अपराध खेल झारखण्ड धनबाद

धनबाद : फुटबॉल खिलाड़ी प्रीति राउत ने घर में की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद (ख़बर आजतक) : सिंदरी के रांगामटिया रेनबो कल्ब क्रेसर बस्ती निवासी माधव गोप उर्फ गोपी गोप की 15 वर्षीया पुत्री प्रीति राउत ने रविवार को लगभग तीन बजे दोपहर में अपने घर में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही पहुंची बलियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतका के भाई करण ने बताया कि प्रीती फुटबॉल खिलाड़ी थी. उसने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. इधर, बलियापुर पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

प्रीती फुटबॉल खिलाड़ी थी और उसने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. उसने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है.

Related posts

संविधान दिवस कार्यक्रम पर पदयात्रा का आयोजन

admin

कल्पना सोरेन बन सकती है झारखण्ड की पहली महिला मुख्यमंत्री, MLA के इस्तीफा के बाद रास्ता हुआ साफ…

admin

गूँज महोत्सव का अंतिम दिन युवाओं के नाम

admin

Leave a Comment