Uncategorized

संत ज़ेवियर्स के बच्चों को तायक्वोंडो में स्वर्ण पदक

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीते रविवार 07 अप्रैल को जनवृत 5 स्थित आशालता केंद्र में एक दिवसीय बोकारो ज़िला तायक्वोंडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षक राहुल प्रताप के मार्गदर्शन में बच्चों ने हिस्सा लिया।
जिसमें संत ज़ेवियर के कक्षा आठवीं की वान्या विशाल अंडर 14 में स्वर्ण पदक , अनय विशाल (अंडर सब जूनियर वर्ग , कक्षा पहली) को रजत पदक , अगस्त्या वर्मा ( सब जूनियर वर्ग , कक्षा पंचम ) को स्वर्ण पदक तथा संतोष कुमार यादव ( सब जूनियर वर्ग , कक्षा द्वितीय) को रजत पदक प्राप्त हुआ।

विज्ञापन


विद्यार्थी इस उपलब्धि को प्राप्त करने का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत , खेल प्रशिक्षक , अपने माता-पिता व समस्त शिक्षकगण को देते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज, एस.जे. ने विद्यार्थियों को उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हेतु बधाई दिया एवं उन्हें जीवन में आगे बढ़ने हेतु अपने आशीर्वचनों से संबोधित किया। प्राचार्य महोदय ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों का एकांगी नहीं सर्वांगीण विकास करना है। विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु हर संभव प्रयास करने के लिए विद्यालय सदैव तत्पर है और रहेगा।

Related posts

गोमिया : आठ वर्षीय बच्चे की मौत अचानक हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

admin

पदोन्नति उपरांत बीएसएल में अधिशासी निदेशकों ने संभाला पदभार

admin

असिस्टेंट सिस्टम मैनेजर अरुण गोराई निलंबित, वोटर सूची से जुड़े लॉगिन में धोखाधड़ी का आरोप

admin

Leave a Comment