अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : बालिडीह में मिसो के डिलीवरी वाले से हथियार के बल पर लूट

बोकारो (ख़बर आजतक) : बालिडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े मिसो के डिलीवरी बॉय से हजारों रूपये के सामान की लू’ट की घटना को अंजाम दिया है. घटना बालीडीह स्थित कुर्मिडीह के नेपाली पाडा की है. मिली जानकारी के मुताबिक सोनू कुमार (पीड़ित) होम डिलीवरी करने निकला था, जैसे ही वह कुर्मीडीह स्थित स्वामी सहजानंद स्कूल के समीप नेपाली टोला पहुंचा उसी वक्त बन्दुक दिखाकर तीन अपराधियों ने उससे सामान एवं नगद राशि लूटकर फरार हो गए।


पीड़ित डिलीवरी बॉय ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शांति नगर स्थित नेपाली पाड़ा जंगल में सर्च अभियान चलाना शुरू किया। इस दौरान शांतिनगर मुहल्ले के दर्जनो घरों की तलाशी ली गई खबर लिखें जाने तक अपराधियों की धर पकड़ जारी है.

Related posts

धमकाने और हवाई फायरिंग करने वाले को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार…

admin

बीएसएल ने शुरू की अपने उत्पाद सीआर एवं जीपी क्वाइल के लिए नई पैकेजिंग सुविधा

admin

मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment