झारखण्ड धनबाद धार्मिक

शक्ति मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रज्वलित किए गए 501 दीये की गयी भारत माता की आरती

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : शक्ति मन्दिर में नववर्ष सवंत 2081 के पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं भारत माता की आरती की गई. पूरे मन्दिर परिसर में 501 दीपों की व्यवस्था की गई थी, जिससे उपस्थित सभी महिला भक्तों भारत माता की आरती की.


पहले नवरात्र एवं नव वर्ष के पावन अवसर पर शक्ति मन्दिर प्रांगण भक्तिमय हो गया. भजन गायक मनोज सेन, राजू अनुरागी एवं गौरव अरोड़ा ने देश भक्ति भजनो से भक्तों का दिल जीत लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष एस पी सोंधी, सचिव अरुण भण्डारी, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष साकेत साहनी, सोमनाथ प्रूथी, दिनेश पुरी, रवि गंडोतरा, अशोक भसीन, अरुण गुजराल, प्रबन्धक ब्रजेश मिश्र, जितेंद्र मालाकर, धर्मेन्द्र, सेवादार प्रमोद कुमार, केदार सिंह, पिंटू सिंह, गौरव समेत कई भक्तजन उपस्थित थे.

Related posts

मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

आजसू छात्र संघ में सैंकड़ों युवाओं की हुई एंट्री, संगठन को मिली नई ऊर्जा

admin

उप वाणिज्यदूत, अमेरिकी महावाणिज्यदूत,
कोलकाता ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

admin

Leave a Comment