झारखण्ड धनबाद

दून पब्लिक स्कूल में बुशिकान कप कराटे का हुआ समापन

झारखण्ड के खिलाडियों ने जीते सर्वाधिक पदक

धनबाद (प्रतिक सिंह/ख़बर आजतक) : इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डो कयोकाई द्वारा आयोजित 8वीं ऑल इंडिया बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप का आज धनबाद कुसुम विहार स्थित दून पब्लिक स्कूल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ,कार्यक्रम का उद्घाटन दून पब्लिक स्कूल के डिप्टी सुनील कुमार ने किया ।

कराटे चैंपियनशिप में सब जूनियर तथा कैडेट वर्ग की काता एवं कुमिते स्पर्धा में झारखण्ड के नन्हे कराटे खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक जितने में सफलता प्राप्त की जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश की टीम रही.

प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि लीना सिंह, अमित पांडेय तथा स्कूल के उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार द्वारा सभी वर्ग के विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

वर्ग के स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं
पियूष कुमार, यशवीर संकर, विराट सिंह, अनीश अंसारी, अथर्व कुमार, कुमार वत्सल, सूर्यांश वर्मा, प्रियांशु दास, अली रजा, रोहन गुप्ता, दृष्ना राज, लावण्या, पारुल कुमारी, सुभारती मुर्मू, नेहा कौर, शिवानी सिंह, अरण्य साहू, अदिति चौधरी, सौर्या मंडल, डीवी वर्मा, स्नेहा कुमारी, उदित विश्वकर्मा, सौर्या बनर्जी, रिद्धि प्रिय, मंगेश कुमार, अभिनव चौधरी, सुयश राज, अनिरुद्ध बिश्वास, दृशाना घोष, साहिदा प्रवीण, अक्षिता पंडित, समृद्धि रानी, तेजा पांडेय तथा आदित्य झा. आईरा सिद्दीका, अंजलि कुमारी सिंह, अनुष्का विश्वकर्मा, संस्कृति कुशवाहा, अदिति प्रिया, भाषा सिंह, सना इक़बाल, प्रगति प्रिया, निष्ठां पाठक, अंशिका पांजिआरा, सूर्यांश, जोहान राज टुडू, अंश चौधरी, थॉमस टुडू, शुभम बरनवाल, कुमार वात्सल्य तिवारी, अनिरुद्ध बिस्वास तथा सूर्यांश साही, रजत पदक विजेता के नाम : नित्य पांडेय, तोशिका खत्री, कुमारी अन्नू, आराध्य शर्मा, प्रिया रानी, शिविका अग्रवाल, पारुल कुमारी, नंदनी कुमारी, मीमांशा सिंह, गौरव मरासिनी, ओमांश रंजन, विराट, मो. इब्राहिम, राज कपूर, दीप्तंगशु, आर्यवीर सिंह, शिवन्या अग्रवाल, विन्दिया वैभव, संस्कृति, आद्या चंद्रमुखी, शिवंशी, सान्वी नेगी, नंदिनी कुमारी, प्रिंस राज, शक्षम, युवराज कश्यप, सूरज साव, अलोक चौधरी, शिवांश, विनाया सिंह, युवराज सिंह, दिव्यांश साही, अनीश अंसारी, मंगेश कुमार, ध्रुव नारायण, उदित विश्वकर्मा, शाह फैज़ल तथा नित्या.

Related posts

Jharkhand Election 2024 : बीजेपी एक ऐसा गिरोह है जिसका आदिवासी और गरीबों से कोई मतलब नहीं है : हेमंत सोरेन

admin

सुजाता साबत पाड़ी ने दो दिवसीय राँची प्रवास के दौरान 16 कार्यक्रमों में लिया भाग

admin

निरसा : जाली कूपन बनाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

admin

Leave a Comment