झारखण्ड राँची राजनीति

कोकर टुंकी टोला में चैत्र जतरा सह सरहूल मिलन का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): कोकर टुंकी टोली में चैत्र जतरा सह सरहूल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बलवीर पहान के द्वारा जतरा खुटा शक्ति स्थल में परिक्रमा कर रंगुआ चरका मुर्गी का बली देकर गाँव मौजा के सुख समृद्धि की कामना किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वित मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की उपस्थिति हुए। इस कार्यक्रम में विभिन्न गाँवों के लोग, टुंकी टोली, तिरिल, पहान टोली, खिजुरिया टोली, तेतर टोली, लापुंग, बनहरा, नयाटोली के लोग ढोल नगाड़ा मांदर के साथ नृत्य संगीत करते हुए शामिल हुए।

केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि चैत्र के महीने में गाँव मौजा में अलग-अलग दिन सरहुल मनाने का रिवाज है ताकि लोग एक-दूसरे से मिल जुल सके।

केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने कहा है कि पुरखों की परम्परा संस्कृति बचाने का प्रयास किया जा रहा। आदिवासियों को बचाने के लिए जतरा संस्कृति को जीवित रहना जरूरी है।

इस मौके पर महावीर उराँव, अमृत कच्छप, सुनील गाड़ी किरण तिर्की, बिना तिर्की, जीतन लकड़ा, अंतू तिर्की, विनय उराँव, प्रो रामकिशोर भगत, महावीर लकड़ा थे।

Related posts

ग्लोबल एआई इनोवेशन इंटर्नशिप व फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा शोध सहयोग कार्यशाला

admin

राँची में करमा पूजा आज, तेतर टोली सरना समिति ने की भव्य आयोजन की तैयारी

admin

Malhari Food & Drink Hochar, Ring Road, Ranchi की ओर से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें

admin

Leave a Comment