झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

यूथ क्लब पेटरवार कि ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का किया प्रदर्शनी

श्रद्धालुओं ने हनुमान की विशाल प्रारूप के समक्ष सेल्फी लेने का उठाया आनंद

पेटरवार (पंकज सिन्हा) : पेटरवार श्रीरामनवमी त्योहार के पावन मौके पर यूथ क्लब पेटरवार कि ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का प्रदर्शनी किया गया। इसके साथ ही पेटरवार – कसमार मुख्य पथ में यूथ क्लब की ओर से सड़क के दोनों ओर लाइटिंग साज सज्जा किया गया जिसके कारण पेटरवार गुलाबी रौशनी से जगमग हो उठा था जो पेटरवार और आसपास के लोगों के लिए एक आकर्षण और उत्साह का केंद्र बिंदु रहा। श्रद्धालुओं ने हनुमान की विशाल प्रारूप के समक्ष सेल्फी लेने का आनंद उठाया। श्रीरामनवमी का जुलूस संपन्न होने के बाद रात भर विभिन्न स्थानों पर भजनों का दौर चलता रहा और रात भर श्रद्धालु भक्ति भजनों से सराबोर रहे।
इस कार्यक्रम मे यूथ क्लब के सदस्य किशन कुमार, विकाश कुमार, आशीष कुमार, सौरव मंडल, देव रंजन कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, विष्णु कुमार, गजेंद्र कुमार, ओमरंजन, चंदन बंसल आदि का अहम योगदान रहा।

Related posts

डीपीएस बोकारो में बाल मेला ‘रिवायत’ का आयोजन

admin

जेसीआई इंडिया के अध्यक्ष एमके कार्तिकेय एक दिवसीय दौरे पर राँची पहुंचे

admin

Lok Sabha Election 2024 Date: झारखंड में कितने चरणों में और कब होंगे लोकसभा चुनाव? जानें- पूरा शेड्यूल

admin

Leave a Comment