कसमार गोमिया झारखण्ड पेटरवार बोकारो

जंगली हाथियों की झुंड ने किसानों के खेतों में लगाए गए फसलों को कुचल कर किया बर्बाद

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत के आदिवासी गांव लरबदार में शुक्रवार की रात्रि में 18 जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया । गांव में जंगली हाथी आने की खबर पाकर ग्रामीण सचेत हो गए । जंगली हाथियों की झुंड ने आतंक मचाकर कई किसानों के खेतों में लगाए गए तरबूज ,खीरा एवं कई फसलों को खाकर और पैरो तले कुचल कर बर्बाद कर दिया था जिससे किसानों को एक लाख से ज्यादा की संपति बर्बाद हो गई थी।
पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने बताया कि 18 जंगली हाथियों का झुंड शुक्रवार की रात्रि 10 बजे लरबदार गांव स्थित तालाब में पहुंचा और जलक्रीड़ा करते हुए पानी पी ओर वापस गोला क्षेत्र की ओर चले गए। दो दिनों से लगातार जंगली हाथियों का आगमन गांव में होने के कारण ग्रामीण काफी भयभीत है

Related posts

मुहर्रम जुलूस में बोकारो मे हुई दुर्घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक

admin

चिन्मय विद्यालय का प्रोजेक्ट प्रथम राज्य स्तर के लिए चयनित

admin

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में चिन्मय मिशन, बोकारो की आवासीय आचार्या, स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती होगी शामिल

admin

Leave a Comment