झारखण्ड बोकारो

चास प्रखंड के नगेन मोड़ में डिग्री कॉलेज का हुआ भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले के चास प्रखंड के सरदाहा स्थित नगेन मोड़ में रविवार को एचआर मेमोरियल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से डॉ सीसी महतो डिग्री काॅलेज का भूमि पूजन किया गया. मौके पर विधिपूर्वक पूजन हवन कर प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अलका कुमारी महतो ने कहा कि इस सुदूर क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अभाव है.

विज्ञापन

यहां के छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए बोकारो, रांची समेत अन्य शहरों में जाना पड़ता है, जो हर किसी के लिए संभव नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए संस्था ने यहां एक डिग्री कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया है. संभवतः इसे 2025 तक डिग्री कॉलेज का मान्यता मिल जाएगा. कहा कि इसके पूर्व डॉ सीसी महतो बीएड काॅलेज का स्थापना किया गया था, जिसे 2019 में मान्यता मिला. जो स्थानीय लोगों के सहयोग से सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है. मौके पर प्रबंधन समिति के कुंदन किशोर समेत अन्य लोग मौजूद थे.

फोटो – चास के नगेन मोड़ में डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन करते समिति के लोग.

Related posts

विजयवर्गीय महिला मंच द्वारा जगन्नाथपुर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण सह भजन कीर्तन का आयोजन

admin

बोकारो : महाराणा प्रताप के आदर्शो को आत्मसात करें युवा: धर्मवीर

admin

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विधायक डॉ लंबोदर महतो ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव पर की चर्चा

admin

Leave a Comment