झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

दोनों आँखों में मोतियाबिंद की परेशानी से जूझ रही महिला का हेल्पिंग हैंड्स चास द्वारा कराया गया मुफ्त ऑपरेशन

बोकारो (ख़बर आजतक) : हेल्पिंग हैंड्स चास बोकारो इकाई द्वारा पेटरवार निवासी सोनी देवी का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन संजीव नेत्रालय में डॉ आतिश प्रधान के सहयोग से संस्था के संस्थापक गोपाल मुरारका जी के कहने पर किया गया l महिला के दोनों आंखों में मोतियाबिंद था महिला सोना देवी पैसे के अभाव में अपने आंखों का ऑपरेशन नहीं कर पा रही थी l जिसके चलते महिला की दोनों आंखों से देखना बंद हो गया था l संस्था को जब पता चला तो डॉक्टर अनुपमा कुमारी से महिला सोना देवी की आंख का जांच कराया गया आंख जांच करने के बाद पता चला कि महिला की एक आंख नष्ट हो गई है यदि जल्द ही दूसरी आंखों का ऑपरेशन नहीं किया गया तो दूसरी आंखों की भी रोशनी लौटने की संभावना नहीं रहेगी ऐसे क्रिटिकल केस में ऑपरेशन के लिए नेत्र सर्जन डॉक्टर दीपिका सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने उस महिला का ऑपरेशन सीनियर नेत्र सर्जन जो कैटरेट का ऑपरेशन करते हैं वही डॉक्टर इस महिला का ऑपरेशन कर सकते हैं तत्पश्चाप डॉक्टर दीपिका सिंह ने सिनियर नेत्र सर्जन दो आतिश प्रधान से संपर्क साधा एवं मरीज के आंख का तुरंत ऑपरेशन की व्यवस्था की l फिर महिला का ऑपरेशन सफलतापूर्वक डॉक्टर प्रधान एवं उनकी टीम द्वारा 21 4.24 को किया गया l ऑपरेशन के पश्चात महिला की आंख की रोशनी करीब 50% लौट आई है डॉ प्रधान ने कहा कि महिला की आंख की रोशनी 6 7 दिनों में कुछ और बढ़ने की संभावना है l संस्था के संस्थापक गोपाल मुरारका ने कहा कि मेडिकल के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च किया जाता है लेकिन गरीब तबके तक इसकी सुविधा नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण गरीब तबके अपनी आंखों का ऑपरेशन नहीं कर पाते हैं ऐसे में उनकी आंखों की रोशनी चली जाती है l सांसद एवं विधायक जनप्रतिनिधियों को सिर्फ अपने वोट से मतलब रह जाता है l महिला की आंख की रोशनी लौटने पर प्रवक्ता संजय सोनी ने सभी डॉक्टरों को बधाई दी l मौके पर अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे l

Related posts

जेसीआई का “द गरबा नाईट” 19 अक्टूबर को, कार्निवल बैंक्विट में

admin

बीजीएच मे विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

admin

डीएवी सेक्टर 6 में क्वीज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन को प्रथम स्थान मिलाl

admin

Leave a Comment