झारखण्ड धनबाद राजनीति

झारखंड में पांचवे चरण में कुल 61.90% हुआ मतदान

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

रांची (ख़बर आजतक) : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉo नेहा अरोडा ने शाम 5:30 बजे मीडिया को संबोधित करते हुए झारखंड लोकसभा निर्वाचन के पांचवें चरण के मतदान से संबंधित मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए कहा कि शाम 5:00 बजे तक झारखंड में मतदान का टोटल टर्न आउट 61.90% प्रतिशत हुआ है ,

जिसमें चतरा लोकसभा क्षेत्र में करीब 60.26 %,हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 63.66 %,कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 61.6 0% मतदान हुआ वहीं कुल मतदान का प्रतिशत लगभग 61.90,% हुआ है ! वही गांडेय उपचुनाव विधानसभा में 66.45% मतदान हुआ !

Related posts

जयंती पर याद किए गए भगवान बिरसा मुंडा

admin

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘इंद्रप्रस्थ’ का समापन, स्टार्टअप और स्किल्स पर फोकस

admin

विभिन्न जिलों से आए सहायक पुलिसकर्मियों ने हेमन्त सरकार द्वारा कैबिनेट में सेवा अवधि विस्तार व अन्य लाभ प्रदान किए जाने को लेकर हेमन्त सरकार का जताया आभार

admin

Leave a Comment