झारखण्ड बोकारो राजनीति

आर्ट ऑफ़ लिविंग श्रीधाम में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लु महतो की पत्नी का स्वागत

बोकारो : आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो सेंटर सेक्टर 4 स्थित श्रीधाम में आज धनबाद के सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी अपने पति प्रत्याशी ढुलू मतों के समर्थन में वोट मांगाl आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायियों ने विनोद गुप्ता की अध्यक्षता में सावित्री देवी एवं उनके समर्थकों का अभिनंदन स्वागत किया l

इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के सैकड़ो अनुयाई उपस्थित थे l प्रवक्ता संजय सोनी सावित्री देवी को शॉल और बुके देकर देकर सम्मानित किया l मौके पर सावित्री देवी ने कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयाई एवं भाई बहनों के लिए हर समय उनके साथ में है l संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप हमारा साथ दें एवं बोकारो धनबाद की धरती पर विकास करने का अवसर प्रदान करें l भाजपा पार्टी की नेत्री परिंदा सिंह एवं अर्चना सिंह भी अपनी पार्टी की बातों को रखा l अतिथियों का स्वागत सोना चांदी के मालिक रानी रस्तोगी एवं मंच का संचालन नवीन चौरसिया अर्चना चौरसिया ने किया l मौके पर किरण मिश्रा पीसी मिश्रा मल्लिका डे नीतिका सुनील चुग जिंदल कुसुम गुप्ता सहित आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार मौजूद था l

Related posts

आईटी उप समिति की बैठक संपन्न, विभाग द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम कराने की आवश्यकता

admin

बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला को लेकर अनुश्रवण कमेटी की बैठक

admin

चास सत चंडी यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन उमड़ा श्रद्धांलुओं का जनसैलाब

admin

Leave a Comment