झारखण्ड धनबाद

कोयलांचल स्कुल आफ लर्निंग की तरफ से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद (प्रतीक सिंह) : मंगलवार को मटकुरिया धनबाद स्थित, “कोयलांचल स्कुल आफ लर्निग” की तरफ से मतदाता जागो मतदान करने के लिए, जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 से भी अधिक बच्चों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने मटकुरिया से बैंक मोड़ तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया।
कोयलांचल स्कूल के सचिव राहुल कश्यप और आर.एस. पटेल ने कहा कि इस रैली का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य हमारे धनबाद क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने का था ताकि वह अपने बूथ पर जाकर के अपने मतदान का उपयोग करें,और लोकतंत्र को मजबूत करे।

उन्होंने कहा कि यहां का अनुशासन सराहनीय है। प्रत्येक शिक्षकों तथा बच्चों का अनुशासन के प्रति सक्रियता तारीफ के योग्य है।

कोयलांचल स्कूल के प्राचार्या श्रीमती ज्योति दीक्षित और उप प्राचार्य श्री पप्पू कुमार ने सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए आग्रह किए।

समय-समय पर इस विद्यालय में कई तरह की जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और भविष्य में भी यह सिलसिला चालू रहे इसके लिए आप सभी लोगों का सक्रिय योगदान के लिए स्कूल आज सदा आभारी रहेगा।।

Related posts

बेरोजगार युवाओं के लिए बोकारो मे सुनहरा मौका. 31 जनवरी को इस जगह लगेगा केम्प….

admin

बोकारो पुलिस की तत्परता से हाईवा चालक से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

admin

प्लेसमेंट सेल, राँची विश्वविद्यालय ने बुधिया ग्रुप में 7 छात्रों के प्लेसमेंट चयन की सहर्ष घोषणा की

admin

Leave a Comment