गिरिडीह झारखण्ड धनबाद बोकारो राजनीति

2539 बूथों की सामग्री रिसीव करके एबीसी व डी कैटेगरी के अनुसार सुरक्षित रखकर स्ट्रांग रूम सील:उपायुक्त

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, झरिया एवं धनबाद विधानसभा के सभी 2539 बूथ के ईवीएम कृषि बाजार समिति में रिसीव कर उन्हें संबंधित विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखकर स्ट्रांग रूम सील किया गया।

स्ट्रांग रूम सील करने से पहले सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। ईवीएम के सीरियल नंबर का मिलान किया। तत्पश्चात स्ट्रांग रूम सील किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी 2539 बूथों की सामग्री रिसीव करके ए, बी, सी व डी कैटेगरी के अनुसार उसे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखकर स्ट्रांग रूम सील कर दिया है। अब मतगणना की तिथि, 4 जून 2024, तक स्ट्रांग रूम थ्री लेयर सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरुकता अभियान और स्वीप एक्टिविटी से मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक रहा। इस बार के चुनाव में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 62.06% रहा। जिसमें धनबाद में 56.49%, झरिया 55.84%, सिंदरी 72.57%, निरसा 70.73%, बोकारो 52.86% तथा चंदनकियारी में 72.98% मतदान हुआ। धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा और चंदनकियारी में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई जबकि बोकारो में कम मतदान हुआ।

मौके पर सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन, उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिंदरी के एआरओ सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, झरिया की एआरओ सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, धनबाद के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, निरसा के एआरओ सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, टुंडी के एआरओ सह डीसीएलआर संतोष गुप्ता, बाघमारा के एआरओ सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्दलीय उम्मीदवार मौजूद थे।

Related posts

मिथिलेश ठाकुर ने गढवा समाहरणालय में की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक, लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश

admin

डीएवी कोयला नगर में प्रखर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

admin

कठिनाइयों को दूर करने की जो प्रेरणा, जो शक्ति, जो सामर्थ्य है वह स्वर्वेद के स्वर से एक साधक को अवश्य ही प्राप्त होता है : संत प्रवर

admin

Leave a Comment