कसमार झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

सहयोगिनी संस्था द्वारा माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा


बोकारो (खबर आजतक) : आज सहयोगिनी संस्था द्वारा माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं चित्रांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कसमार प्रखंड के धधकिया गांव में माहवारी स्वच्छता दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित कर किशोरियों के बीच माहवारी स्वच्छता की जानकारी दी गई।

इस दौरान सहयोगिनी की समन्वयक कुमारी किरण ने कहा कि माहवारी स्वच्छता का उद्देश्य है कि किशोरियों और महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ मासिक धर्म का सही सूचना और सुविधाये मिले । उन्होंने कहा कि आइए हम सब एक साथ मिल कर माहवारी पर जागरूकता फैलाएं । कार्यक्रम के दौरान कसमार प्रखंड की किशोरियो को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की सूर्यमुनि देवी ने कहा कि बाल विवाह तथा किशोरी स्वास्थ्य को लेकर संस्था द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सहयोगिनी कार्यालय बहादुरपुर में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की सचिव कल्याण सागर ने कहा कि सरकार द्वारा किशोरियो के स्वास्थ्य के लिए विभिन्न प्रकार की किशोरी संबंधित योजनाऐं है, जिसका किशोरियां लाभ उठा सकती है। सावित्री बाई फुले किशोरी योजना से किशोरियों का भविष्य को निश्चित किया जा सकता है। चित्रांकन में शामिल प्रतिभागी किशोरियों को सम्मानित भी किया गया। इस हेमा कुमारी, पायल कुमारी, पूनम कुमारी, नितू कुमारी, अनीता कुमारी,पूजा कुमारी, आदि उपस्थित थे।

Related posts

स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल, मेदांता रेफर

admin

27 जुलाई को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी होंगे शामिल

admin

उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने पेटरवार में पंजाब नेशनल बैंक शाखा का किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment