झारखण्ड धनबाद

सिंदरी क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने जीएम से की वार्ता

धनबाद (ख़बर आजतक) : सिंदरी में व्याप्त बिजली समस्या के निराकरण को लेकर आज सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल JBVNL के जीएम अशोक कुमार सिन्हा से वार्ता करने पहुंचा.तारा देवी ने जीएम को अवगत कराया कि विगत तीन दिनों से सिंदरी क्षेत्र में अंधकार छाया है.

उन्होंने जर्जर तार बदलने, लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने तथा निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग रखी. जीएम ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए जवळन्त समस्याओं का समाधान अगले एक सप्ताह के भीतर कर लेने का आश्वासन दिया साथ ही बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए एक माह का समय लिया है.
JBVNL के जीएम ने बताया कि सिंदरी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के समाधान को प्राथमिकता में लेकर पूरा किया जाएगा. क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हर्ल में बने नए सब स्टेशन को पावर ग्रिड से जोड़ने का काम चल रहा है.

Related posts

गोमिया विधायक ने तेनुघाट के 34 एवं मिर्जापुर के 25 छात्राओं के बीच किया साइकिल का वितरण

admin

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, दो अन्य घायल

admin

गरीबी के दंश झेल रहे पारा शिक्षक, सरकारी महकमों से ना उम्मीद,अब मदद के लिए लगाई गुहार

admin

Leave a Comment