SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो दीक्षा” से सहायक इलेक्ट्रीशियन स्ट्रीम में प्रशिक्षुओं का याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ चयन

बोकारो (ख़बर आजतक) :बोकारो इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग और डालमिया भारत फॉउंडेशन के सौजन्य से “बोकारो दीक्षा” से प्रशिक्षित बोकारो के परिक्षेत्रीय गावों से सहायक इलेक्ट्रीशियन स्ट्रीम में प्रशिक्षित नौ (09) प्रशिक्षुओं को याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड , बंगलोर में रू 2,04000/(दो लाख चार हज़ार रुपए) के शुद्ध वार्षिक वेतन के साथ नियुक्त किया गया है. प्रशिक्षण अवधि की समाप्ति के बाद इन्हे प्रति वर्ष रू 2,64000/(दो लाख चौसठ हज़ार रुपए) मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि बोकारो इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग और डालमिया भारत फॉउंडेशन के सौजन्य से “बोकारो दीक्षा” के नाम से एक संयुक्त उद्यम के रूप में अल्पावधि तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र का संचालन सेक्टर 01/C में शुरू किया गया है. “बोकारो दीक्षा” का उद्देश्य बोकारो के परिक्षेत्रीय गांवों के युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें सम्मानजनक स्व-रोजगार एवं रोजगार के लिए तैयार करना है. इस योजना के अंतर्गत आने वाले पाठयक्रम में सहायक इलेक्ट्रीशियन, सोलर पैनल टेक्नीशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट तथा सिलाई मशीन ऑपरेटर शामिल है. कालान्तर में मैकेनिकल फिटर , वेल्डिंग, प्लम्बिंग और आटोमोबाइल टेक्नीशियन से जुड़े शॉर्ट टर्म तकनीकी पाठयक्रम भी शुरू किए जाएँगे. महिलाओं और दिवयांगजनों के लिए सभी पाठयक्रम नि:शुल्क रखा गया है. सभी प्रकार के कौशल विकास पाठयक्रमों हेतु उच्च गुणवत्त एवं योग्यता वाले प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना का पाठयक्रम राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के पाठयक्रम अनुसार रखा गया है. इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित छात्रों के रोजगार सृजन में स्नाइडर फाउंडेशन और नाबार्ड जैसी संस्थाओं का अहम् सहयोग है.

Related posts

डीपीएस बोकारो में लगा करियर मेला, नामचीन विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने किया बच्चों का मार्गदर्शन

admin

ब्लास्ट फर्नेस जॉइंट वॉटर टनल के अंदर बीएफ लाइन संख्या-03 के 650 मीटर व्यास 1000 मिमी पाइप के प्रतिस्थापन” का उद्घाटन

admin

बेड़ो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौवशीय पशु से लदा वाहन काफी मशक्कत के बाद धर दबोचा, चालक फरार

admin

Leave a Comment