Uncategorized गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : मुसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ



गोमिया (ख़बर आजतक) : बढ़ती गर्मी व तपिश से लाेगों काे गुरुवार देर शाम को राहत मिली। लगातार एक घंटे तक हुए मुसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि मुसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर फिसलन से यात्रियों को परेशानी हुई। कई जगहों पर जल जमाव भी हो गया। पिछले दाे दिनों से शहर व गांव के लोग भीषण गर्मी से तप रहे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। गोमिया में लगातार एक घंटे तक गरज के साथ होती रही बारिश, मुसलाधार बारिश सड़क पर भींग कर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे लोग

तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव
गुरुवार को गोमिया का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा। दो दिनों से रात में हवा नही चलने से लोगों को काफ़ी हो रही थी परेशानी । गुरुवार देर शाम अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे हुई बरसात से गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली।

Related posts

झारखंड पुलिस ने ध्वस्त किया था बंकर, बदले में नक्सलियों ने की थी दो जवानों की हत्या…

Nitesh Verma

गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली ISO 9001: 2015 का पुन:प्रमाणन ऑडिट संपन्न

Nitesh Verma

कसमार के फार्मटांड़ में मिला मंजूरा के युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Nitesh Verma

Leave a Comment