गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : मां शारदे सेवा सदन जांच के बाद अगले आदेश तक शील

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया के स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन को बेरमो एसडीओ अशोक कुमार के निर्देश पर शनिवार की देर शाम शील कर दिया गया. इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि शनिवार को बेरमो एसडीओ द्वारा स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन में जांच के बाद अगले आदेश तक शील कर दिया गया है और इस दौरान ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, ओटी,लेबर रूम और मेन गेट आदि बंद रहेगा.उन्होंने बताया कि

अभी अस्पताल में लगभग 6 मरीज इलाजरत हैं.सभी मरीजों से उनकी राय लिया गया है और वे फिलहाल स्वस्थ्य होने तक अस्पताल में हीं रहना चाहते हैं.कहा कि वे फिलहाल एक दो दिनों तक अस्पताल में रह सकते हैं.वहीं अस्पताल का साइड का दरवाजा मरीजों और परिजनो के आने जाने के लिए फिलहाल खुला रहेगा.इसके बाद वे इलाज कराना चाहेंगे तो गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा सकते हैं. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो,कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार,थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बलराम मुखी आदि उपस्थित थे.

Related posts

वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल: सुदेश कुमार महतो

Nitesh Verma

यज्ञ से संपूर्ण वातावरण शुद्ध और पवित्र होता है: सरस्वती जी महाराज

Nitesh Verma

जेसीआई राँची का 64वाँ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जेसी विक्रम चौधरी अध्यक्ष

Nitesh Verma

Leave a Comment