अपराध झारखण्ड पलामू

पलामू : पुलिस ने आखिरकार मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को दबोचा,शहर में बेचने के फिराक में था

पुलिस अधीक्षक पलामू के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी छत्तरपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था।

छत्तरपुर (अरविन्द अग्रवाल) : जिले में चोरों का आतंक बढ़ते जा रहा है, ताजा मामला नगर पंचायत छत्तरपुर शहर में बीते हुए दिन शदाब मेडिकल छत्तरपुर के पास से एक मोटरसाईकिल चोरी हुआ है। जिसको लेकर छत्तरपुर थाना में भुक्तभोगी सुधीर कुमार पिता सरयु साव ने एक लिखित आवेदन दिया था।

जिसके आधार पर छत्तरपुर थाना काण्ड दर्ज कराया है। मामले में छत्तरपुर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक पलामू के आदेशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया था कि इसी बीच गुप्त सूचना मिला की एक लड़का उक्त काण्ड में चोरी किए गये मोटरसाईकिल को डालटनगंज शहर में बेचने के फिराक में है। उक्त सूचना पर शहर थाना डालटनगंज को उक्त काण्ड में चोरी गये मोटरसाईकिल एवं उक्त चोर को धर पकड़ करने हेतू निर्देश दिया गया था। शहर थाना डालटनगंज के द्वारा टिम गठित कर उक्त काण्ड में चोरी गये मोटरसाईकिल एवं चोरी मे शामील चोर को पकड़ कर रखा गया है। जिसका सूचना के सत्यापन में छत्तरपुर पुलिस ने शहर थाना डालटनगंज पहुंचे और चोरी में शामिल मंटु कुमार पिता महेन्द्र साव ग्राम सरईडीह टोला जमालपुर थाना नौडीहा बाजार को गिरफ्तार कर शहर थाना के पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में पुछ ताछ किया गया जहां मंटु कुमार के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी में अपनी संलिप्ता को स्वीकार की गई है, तत्पश्चात उक्त काण्ड में चोरी गये मोटरसाईकिल को शहर थाना प्रांगण से विधिवत जप्ति सूची बनाकर जप्त किया अभियुक्त दोषी मंटु कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर शहर थाना से प्रस्थान कर छत्तरपुर थाना लाया गया। जिसके बाद पुलिस अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर में भेज दिया गया है। छापामारी दल में नौशाद आलम अनु०पु०पदा० छतरपुर पलामू ,द्वारिका राम अंचल निरीक्षक छतरपुर अँचल पलामू, पु०अ०नि० राजेश रंजन थाना प्रभारी छतरपुर थाना पलामू, पु०नि० सह थाना प्रभारी शहर थाना पलामू , पु०अ०नि० सुशील उरांव छत्तरपुर थाना पलामू , शहर थाना सशस्त्र बल एवं टाईगर मोबाईल , सशस्त्र बल छत्तरपुर थाना पलामू शामिल थे।

Related posts

ESL Steel Limited employees visited Old Age Home to spread Hope and Smiles

admin

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने पत्रकार वार्ता में गिनाईं उपलब्धियां, पूर्व विधायक पर साधा निशाना

admin

अद्वितीय प्रतिभा की धनी थी स्व सुषमा स्वराज: कर्मवीर सिंह

admin

Leave a Comment