Uncategorized

गोविंदपुर के बलियापुर रोड में सरकारी शराब दुकान में हुआ हंगामा.अतिरिक्त पैसा लेने का लगाया आरोप

गोविंदपुर (प्रतीक सिंह) : गोविंदपुर के फ्लैक्स 46 सरकारी शराब दुकान में हंगामा हुआ हंगामा में करते हुए लोगों ने बताया कि प्रत्येक बोतल पर ,₹10, रु 20 अधिक लिया जा रहा है। इसको लेकर हम लोग विरोध कर रहे हैं वही जब इस विषय पर दुकानदार से बात की गई उन्होंने कहा कि प्रिंट रेट ही लिया जा रहा हैकिई ग्राहकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की दुकान लगातार मनमानी करते हैंअतिरिक्त चार्ज लेते है.जब इस विषय पर उत्पाद विभाग के से बात किया गया उन्होंने कहा कि प्रिंट रेट से अधिक नहीं देना कोई भी सरकारी दुकान प्रिंट रेट से अधिक लेता है तो उस पर जांचों उपरांत कार्रवाई होगी।.वहीं ग्राहकों शिकायत करते हुए बताया कि कई छोटे दुकानदार ढाबा को एक पेटी दो पेटी शराब बेचा जाता है.जो की सरकार की गाइडलाइन है की प्रति व्यक्ति साढे चार लीटर से अधिक शराब रखने पर वह अवैध माना जाएगा….
देखिए क्या कुछ कहा ग्राहक

Related posts

चैंबर और स्वाति संदीप के बीच उद्योग, व्यापार, पर्यटन व प्रवासी मामलों पर हुई चर्चा

Nitesh Verma

टीम किशोर ने पहले दिन अपर बाजार में चलाया जनसंपर्क अभियान, बोले “व्यापारियों और व्यापार जगत का विकास हमारी प्राथमिकता”

Nitesh Verma

हटिया और पिस्का रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित

Nitesh Verma

Leave a Comment