झारखण्ड धनबाद

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में किया गया पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा द्वारा सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में धनबाद मंडल द्वारा प्राप्त उपलब्धियों और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से मई तक धनबाद मंडल के प्रदर्शन की जानकारी दी गई ।


इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने की अपील करते हुए कहा गया कि दिनांक 05.06.24 को विश्व पर्यावरण दिवस 2024 तथा दिनांक 06.06.24 को अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस 2024 को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने के साथ-साथ सामूहिक रूप से हर संभव प्रयास करना चाहिए, पैदल अथवा वाहन से रेलवे लाइन को वहीं पार करें जहां अधिकृत रेलवे क्रॉसिंग हो। गलत तरीके से रेलवे फाटक पार कर अपनी तथा अन्य यात्रियों की जान को जोखिम में न डालें तथा रेलवे संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं जिससे रेल यातायात एवं यात्रियों को असुविधा हो।
इस अवसर पर एडीआरएम (इन्फ्रा), एडीआरएम (ओपी) सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |

Related posts

बोकारो : कोटपा कानून उल्लघन में नयामोड़ के कुल 22 दुकानों को लगा जुर्माना

admin

कसमार : बालू लदा ट्रैक्टर और बोलेरो की जबरजस्त टक्कर, बाल-बाल बचा चालक

admin

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना राज्य की बहन -बेटियों को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा : मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment