झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जेईई एडवांसड में चिन्मय विद्यालय के छात्रों को मिली उल्लेखनीय सफलता

अनिमेष रॉय हुए विद्यालय टॉपर मिला 3448 रैंक
18 से अधिक छात्रों को मिली सफलता

बोकारो (ख़बर आजतक) : जेईई एडवांसड 2024 में चिन्मय विद्यालय के छात्रों को उल्लेखनीय सफलता मिली है । इस विद्यालय के अनिमेष राय को सामान्य वर्ग श्रेणी में अखिल भारतीय स्तर पर 3448वा रैंक प्राप्त हुआ है और वे विद्यालय के टॉपर हुए हैं । वहीं विद्यालय में 18 से अधिक छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है।

विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि जे ई ई एडवांसड 2024 में सभी सफल छात्रों उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाएं और उन्होंने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने आशा व्यक्त किया कि यह सभी छात्र तकनीकि विकास के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे एवं भारत को तकनीकि के क्षेत्र में एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। समाचार लिखे जाने तक सफल छात्रों के नाम इस प्रकार हैं : अनिमेष राय (3448) आयुष कुमार (4835) केटेगरी रैक, 926 ऋषभ कुमार (6515) केटेगरी रैक 761 शाश्वत कुमार झा (7927) अनिश रंजन (8149) प्रियांशु रंजन (8945) रुशील सिंह (9044) प्रियांशु पियुष (9396) केटेगरी रैक 1202 श्रेया राज (10067) शुभ बनर्जी (14503) प्रिंस राज (15694) प्रकृत प्रशुन (16274) कुमार उत्कर्ष केटेगरी रैक 761, शौर्य (20310) केटेगरी रैक 2919,सूरज कुमार (21624) केटेगरी रैक 3224, मयूरेश भारती (केटेगरी रैक 8157). प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि परिणाम की सूचना प्राप्त होने तक ये सफल छात्र हैं लेकिन उम्मीद है कि जे.ई.ई.एडवांसड में सफल होने वाले छात्रों की संख्या और अधिक बढ़ेगी।


परम पूज्य स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती आचार्य चिन्मया मिशन केंद्र बोकारो विश्वरूप मुखोपाध्याय (अध्यक्ष) महेश त्रिपाठी (सचिव) आर एन.मल्लिक (कोषाध्यक्ष) नरमेंद्र कुमार (उप-प्राचार्य) डॉ रोशन शर्मा पी.के.सिंह, अशोक चौबे कुमुद रंजन सिंह अजय कुमार सिंह केशव तिवारी राज कुमार देव ज्योति बाराल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

धनबाद उपायुक्त ने बीसीसीएल, ईसीएल,एमपीएल, हर्ल टाटा, डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

Nitesh Verma

ईएसएल पर्यावरण की देखभाल के प्रति है संजीदा, 2024-25 में डेड लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य

Nitesh Verma

राँची रेलमंडल – डीआरयूसीसी की बैठक संपन्न, नवजोत अलंग ने व्यापार जगत की माँगों पर की चर्चा

Nitesh Verma

Leave a Comment