झारखण्ड धनबाद

भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीणों ने ट्रांसपोटिंग किया ठप

झरिया (प्रतीक सिंह) : भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे जयरामपुर के ग्रामीणों का सोमवार को आक्रोश बीसीसीएल प्रबंधन खिलाफ फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जयरामपुर 12 नंबर के समीप हाइवा ट्रांसपोट्रिंग ठप कर सड़क जाम कर दिया।

बीसीसीएल प्रबंधन खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जयरामपुर खटाल बस्ती के ग्रामीणों कहना है कि विगत चार महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहे है। जब जब आंदोलन करते है तब बीसीसीएल प्रबंधन की ओर पानी एक दो दिन पानी मिल जाता है। बीसीसीएल का हमेशा एक ही रोना है कि मशीन खराब हो गया है। पानी नही मिलने से मवेशी मर रहें है। अगर ऐसा ही रवैया बीसीसीएल प्रबंधन का रहा तो ट्रांसपोटिंग ठप रहेगा।

Related posts

बोकारो के होनहारों ने रचा इतिहास, राज लक्ष्मी बनीं जिला टॉपर, अनिकेत व पीयूष ने भी दिलाया गोमिया को गर्व

admin

हाड़ी समाज ने कांग्रेस प्रत्यासी अनुपमा सिंह के पक्ष में आयोजित किया भव्य स्वागत एवं समर्थन समारोह

admin

प्रखंड का कार्यालय एगारकुंड में गुरु गोष्ठी का आयोजन

admin

Leave a Comment