अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में भूमि विवाद में कार्य स्थल पर मजदूरों के साथ मारपीट व हवाई फायरिंग

बोकारो (ख़बर आजतक : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के नेहरू कोऑपरेटिव में भूमि विवाद में भू-माफियाओं द्वारा मजदूरों के साथ मारपीट करने तथा हवा में फायरिंग का मामला प्रकाश घटा है.
मिली जानकारी के अनुसार जमीन पर कर्नल अजय कुमार नामक व्यक्ति का निर्माण कार्य चल रहा था। तभी भू-माफियाओं ने आकर मजदूरों से काम बंद करने को कहाँ जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तब भू माफियाओ ने मजदूरों के साथ मारपीट की. इसके बाद हवा में फायरिंग भी की.

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गई.. गोली चलने के मामले पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि गोली चलने की कोई पुष्टि नहीं की गई है। कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा जा रहा है.

मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा। मालूम हो कि कर्नल अजय कुमार लंबे समय से इस विवाद का सामना कर रहे थे। अंततः आज भू माफियाओं ने उनका काम भी रोक दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

Related posts

कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूर, वीडियो शेयर कर सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई

Nitesh Verma

साफ सफाई व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की माँग को नगर आयुक्त से मिला छठ पूजा समिति का शिष्टमंडल

Nitesh Verma

सरला बिरला में मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

Nitesh Verma

Leave a Comment