कसमार झारखण्ड पेटरवार बोकारो

बाल विवाह के मामले में सीडबलूसी की त्वरित करवाई, नव विवाहित नाबालिक जोड़े को अलग कर उसके परिजन को सौंपा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना के लुकैया गांव में कल दो नाबालिको की शादी गुपचुप तरीके से कर दिया गया था। जिसकी शिकायत आज सहयोगिनी संस्था द्वारा बाल कल्याण समिति सीडबलूसी बोकारो को की गई। जिसके बाद समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी की टीम के द्वारा आज लड़का लड़की को ऑफिस में प्रस्तुत किया गया। तथा दोनों को अलग कर अभिभावकों को सोप दिया गया। लड़का का उम्र 17 वर्ष तथा लड़की का भी 17 वर्ष है। इस संबंध में अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि बाल विवाह के मामले को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। बोकारो जिले को बाल विवाह से मुक्त करने के लिए बाल संरक्षण विभाग अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि इस विवाह में शामिल सभी लोगों पर प्राथमिक दर्ज करने के लिए बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में बाल हितकारी संस्था सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि बोकारो जिले को बाल विवाह मुक्त घोषित करने के लिए सघन रूप से जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, धार्मिक नेता, छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को लगातार बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी जा रही है । इसके बावजूद कुछ इलाकों में बाल विवाह की घटनाएं समय-समय पर हो रही है, जिसको रोकने के लिए संस्था के कार्यकर्ता प्रयासरत है।

Related posts

बोकारो में 688 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Nitesh Verma

झारखंड अभिभावक संघ ने झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग को किया पत्राचार, धनबाद के संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा उषा कुमारी का आत्महत्या की जाँच की माँग की

Nitesh Verma

CISCE Zonal yoga competition – 2023 में Metas Adventist School स्कूल बना पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता

Nitesh Verma

Leave a Comment