गोमिया झारखण्ड बोकारो

ब्रह्मकुमारीज राजयोग सेवा केंद्र द्वारा कलश यात्रा आयोजित

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमों अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत में पांच दिवसीय ब्रह्माकुमारीज राजयोग सेवा केंद्र द्वारा शिविर का आयोजन 12 जून से 16 जून तक किया जाएगा.इस आयोजन के प्रथम दिन बुधवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ की गई. कलश यात्रा भगत अहरा तालाब से होकर गोमिया मोड होते हुए पुनः शिविर तक कलश को लाया गया. इस यात्रा में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, समाजसेवी चितरंजन साव मुख्य रूप से शामिल हुए .
कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गई .

इस दौरान समाज में फैली कुरीतियों को बंद करने का संदेश दिया गया बताया कि कैसे हम अपने जीवन को सहज और सरल कर सकते हैं.
पांच दिवसीय शिविर में योग, योगा, परमात्मा के महाकाव्य, महा आरती, गीत सार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, मुखिया सपना कुमारी, राजकुमार यादव, वार्ड सदस्य सोनी साहु ,रविंद्र नायक, विशाल चौहान, किशोर नायक, पंकज चौधरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

Related posts

आदिवासी महोत्सव एक मंच, जो हमारी संस्कृति को देगा नया आयाम: दीपक बिरूआ

admin

गर्मी के दौरान पेयजल समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त ने की बीसीसीएल, टाटा सहित अन्य कंपनियों के साथ बैठक

admin

राँची उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी, प्रशासन ने दी चेतावनी

admin

Leave a Comment