झारखण्ड राँची राजनीति

47 करोड़ की लागत से बनेगी 29 सड़कें : कमलेश सिंह

फरवरी में मिली थी प्रशासनिक स्वीकृति चुनाव की वजह नहीं निकल पाई निविदा

रिपोर्ट : नीतीश मिश्रा

राँची/हुसैनाबाद (खबर आजतक): हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक की अनुसंशा पर फरवरी 2024 में स्वीकृत हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हरिहरगंज व पिपरा की 29 ग्रामीण सड़को के जीर्णोद्धार की निविदा ग्रामीण कार्य विभाग डाल्टनगंज ने निकाल दिया है। इन सड़को का निर्माण हो जाने से अधिकांश गाँव की सड़क समस्या का समाधान हो जाएगा।

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में 60 से अधिक सड़कों में कुछ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, कुछ का काम प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 29 ग्रामीण सड़को की निविदा के बाद अधिकांश गांव की समस्या दूर हो जाएगी। कमलेश सिंह ने बताया कि 29 सड़कों में हैदरनगर की सात, हुसैनाबाद की छह, मोहम्मदगंज की दो, पिपरा की पांच व हरिहरगंज की आठ सड़के शामिल है। सभी पथों का विशेष जीर्णोद्धार किया जाना है। इन 29 सड़कों के निर्माण पर करीब ₹47 करोड़ खर्च होंगे।

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि विकास के कार्यो पर जनता निगाह रखे। कहीं गड़बड़ी होती है तो बताएँ। कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 29 सड़कों की निविदा निकल चुकी है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इन सड़कों का निर्माण हो जाने से हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र का कोई गाँव सड़क विहीन नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि अगर एक दो सड़के बची भी होंगी तो उसे चिन्हित कर उसका भी कया कल्प करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में जो सड़के बनी थी उनका किसी जनप्रतिनिधि ने रख रखाव तक नहीं किया। दुबारा उन सड़कों को भी दुरुस्त कराने का काम उन्हें ही करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि जनता से वह जो वादा करते हैं, उसे पूरा करने का काम करते है। जात पात और संप्रदाय की राजनीति से अलग वह विकास की राजनीति में विश्वाश रखते हैं। जनता मालिक है वह सब देख रही है। जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है। जनता की अदालत पर वह हमेशा भरोसा करते हैं।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र दीपलपा दास बना चार्टर्ड अकाउंटेंट

admin

बजट प्रोग्रेसिव अगर सही किर्यान्वयन: आदित्य विक्रम

admin

राष्ट्रीय स्तर पर डीएवी 6 की पृशा व आदर्श का शानदार प्रदर्शन

admin

Leave a Comment