कसमार झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

कसमार : वज्रपात से दो युवा गंभीर रूप से घायल एक बैल की मौत

कसमार (गौतम सागर) : कसमार प्रखंड के सुदूरवर्ती हिसीम पंचायत के डूमरकुदर गांव में बुधवार की शाम वज्रपात की घटना हुई. इसमें दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों बच्चों को कसमार के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्राप्त प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरकुदर निवासी 41 वर्षीय संतोष कुमार महतो एवं 42 वर्षीय परीक्षित महतो वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गये. दोनों व्यक्ति गांव में ही भवन निर्माण हेतु दीवार जोड़ाई का काम खत्म कर, शाम को घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में वज्रपात की चपेट में आकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को उनके घर ले गये. स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो को घटना की सूचना दी. विधायक ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर दोनों घायलों को सामुदायिक अस्पताल, कसमार में भर्ती कराया. बताया गया कि संतोष महतो के दोनों हाथ तथा परीक्षित की आंख में गंभीर चोट लगी है. संतोष को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कसमार के मंजुरा में भी वज्रपात की घटना हुई, जिसमें बरवाडीह टोला निवासी देवकी महतो का एक बैल वज्रपात की चपेट में आकर मर गया.

Related posts

गोमिया : जलसे के साथ मस्जिद की ढलाई में उमड़े मुस्लिम श्रद्धालु , दान दाताओं का लगा रहा तांता

admin

बोकारो : चास पुलिस की तत्परता से 3 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी कर बाइक को अवैध कोयला व्यवसायियों को बेचता था

admin

सहारा समूह में निवेशीत पैसा को वापस दिलवाने को लेकर गोमिया में जोरदार प्रदर्शन

admin

Leave a Comment