झारखण्ड धनबाद

विश्व योग दिवस पर रागिनी सिंह ने किया योग

धनबाद (प्रतीक सिंह) : आज दिनांक 21 जून शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह ने झरिया स्थित बिहार बिल्डिंग कार्यालय प्रांगण में भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ योग अभ्यास किया जहां सभी ने अलग-अलग मुद्राओं में योग कर लोगो को स्वस्थ रहने की अपील की वही इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि हम सभी के जीवन में योग अभिन्न हिस्सा रखता है

हम सभी को योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए इससे रोग या बीमारी से बचाव और जीवन में आनंद और ऊर्जा का अनुभव होता है योग की सभी क्रियाएं हमें आत्मविश्वास और आनंद की अनुभूति देते हैं दुनिया में ऐसा कोई विज्ञान नहीं जो शरीर मन और चेतना के विकास के लिए एक साथ काम करें योग ही एक मात्र ऐसी क्रिया है जिसमे हम सब एक साथ इन सभी चीजों पर काम कर सकते है हाई बीपी शुगर स्पाइन जैसी जुड़ी समस्या आदि का भी योग से निदान किया जा सकता है। इस दौरान रीता यादव बॉबी पांडे सुमन अग्रवाल समेत कई अन्य भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य मौजूद रही।

Related posts

जायज मांगों पर गंभीरता दिखा कर उनके मांगो को पुरा कर आंदोलन को समाप्त कराये : विजय नायक / रवि पीटर

admin

तेनुघाट और ललपनिया में ईएसआई सेवाओं का विस्तार, 100 बेड के अस्पताल की संभावना पर सकारात्मक पहल

admin

बोकारो में अपराधी बेलगाम, दिन दहाड़े सड़क पर युवक पर चलाई दर्जनों गोलिया.. मौत

admin

Leave a Comment