कसमार झारखण्ड बोकारो राजनीति

आजसू पार्टी बोकारो जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम झा ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा।

केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो को सौपा त्यागपत्र।

कसमार, (सुभाष पटेल/ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड अन्तर्गत टांगटोना पंचायत निवासी शुभम झा ने आजसू पार्टी के सभी पदो से दिया इस्तीफ़ा उक्त जानकारी श्री झा ने अपने इस्तीफा पत्र के माध्यम से कहा की मै अपने 7 वर्ष के राजनीतिक सफर मे कई अनुभव आजसू पार्टी से मिला जिला कमेटी तक का सफर तय किया , लेकिन विगत कुछ महीनो से मैने पार्टी मे स्वयं को अकेला पाया जिसे देखकर मेरे समर्थको में भारी निराशा की स्थिती उत्पन्न हो गई जिसके वजह से खुद को असहज महसूस कर पा रहा हूँ। उन्होंने आजसू पार्टी के शीर्ष सभी नेता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने वर्षो से मेरी विभिन्न पार्टी भूमिकाओं मे मेरा समर्थन किया , भारी मन से मै आजसू पार्टी के साथ अपना जुड़ाव खत्म करने की घोषणा करता हूं मै आजसू पार्टी के प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदो से इस्तीफा देता हू

Related posts

वेदांता ईएसएल द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

admin

चिन्मय छात्र संघ एवं चिन्मय विद्यालय शिक्षकों बीच खेल गया मैत्री क्रिकेट मैच

admin

बोकारो : उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, छठी मईया को लगा ठेकुआ का भोग

admin

Leave a Comment