अपराध कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार के फार्मटांड़ में मिला मंजूरा के युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा निवासी धीरेंद्र महतो के पुत्र मिथिलेश महतो का शव कसमार पेटरवार स्थित फार्म टांड़ के सामने मिला है ‌। युवक बीते मंगलवार को घर से बिजली का काम के लिए सुइयाडीह गया था।

देरशाम तक घर नहीं लौटा तो घर वाले खोजबीन करना शुरू कर दिया, मोबाइल भी स्विच ऑफ था। इस बीच रास्ता किनारे बाईक मिला और कुछ दूरी पर शव मिला। कसमार थाना द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं उधर इसकी सुचना स्थानीय विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो को मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर दुख प्रकट करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने क़ि भी बात कही.विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने कसमार थाना प्रभारी को इस तरह क़ि हो रही घटना का जल्द उद्धभेदन करने का निर्देश दिया

Related posts

सरला बिरला में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर एनएसएस यूनिट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

admin

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का कानपुर छावनी दौरा, सैनिकों से की मुलाकात

admin

आईएचएम राँची में मकर संक्रान्ति के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment