कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार सीएचसी में लगा पेंशन दिव्यांग कैंप, 176 दिव्यांगों ने दिया आवेदन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को कसमार प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेंशन दिव्यांग कैंप का आयोजन किया गया। उद्घाटन गोमिया विधायक लंबोदर महतो एवं कसमार प्रमुख नियोति कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।‌ इस दौरान 176 दिव्यांगों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन जमा किया। वहीं 110 मरीजों का ओपीडी जांच कर दवाइयां दी गई। 11आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, 4पेंशन, 1 आभा कार्ड का आवेदन लिये गये। गोमिया विधायक श्री महतो ने कहा कि दिव्यांग के पेंशन के लिए सरकार द्वारा दिव्यांग कैंप लगाया जा रहा है।

चिकित्सकों को दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति रखते हुए प्रमाण पत्र जारी करने को कहा।ताकि दिव्यांग को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े डॉ लम्बोदर महतो ने चिकित्सा प्रभारी को चिकित्सा व्यवस्था हर पंचायत में दुरुस्त करने को कहा ताकि ताकि गरीब मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जगह नहीं जाना पड़े कसमार प्रमुख नियोति कुमारी, ने कहा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इसके लिए स्वास्थ्य उप केंद्र में प्रत्येक स प्ताह में 2 दिन डॉक्टर को उपस्थिति होना जरुरी है ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सकें मोके पर जिप सदस्य अमरदीप महाराज, कसमार बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी प्रफुल्ल महतो, नेत्र रोग विशेषज्ञ पिंकी पॉल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामप्रवेश सिंह, डॉ प्रशांत कुमार, इएनटी डॉ सुनील कुमार, डॉ सुमित कुमार, मुखिया गीता देवी, डॉ संतोष कुमार, विष्णु चरण महतो आदि मौजूद थे।‌

Related posts

लातेहार के जिलाध्यक्ष सह राजद नेता उपेंद्र भुइयाँ सहित दर्जनों ने थामा जदयू का दामन

admin

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास, लोगो ने सांसद,विधायक और रमेश सिंह के प्रति जताया आभार

admin

बोकारो : एमजीएम स्कूल के दो खिलाड़ी 37th राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए चयनित

admin

Leave a Comment