झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर की गई सब डिवीजन स्तरीय कमेटी की बैठक

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में अवैध खनन को रोकने और खनन को सुचारू रूप से चलाने के लिए लघु खनिजों (बालू छोड़कर) जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट (डीएसआर) को लेकर सब डिवीजन स्तरीय कमेटी की बैठक की गई।इस दौरान खनन विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से तैयार किये गए डीएसआर को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन को रोकने और खनन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट (डीएसआर) तैयार की गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्धारित नियमों, मानदंडों को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार की जाए। जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर गठित की सब डिवीजन स्तरीय कमेटी के इस बैठक में बताया गया कि जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने के लिए संभावित सभी साइटों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया है। इन संभावित साइटों का रूट प्लान तैयार किया गया है।बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, जिला भुतात्विक कार्यालय, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण के पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Related posts

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से साइकिल से सफर की शुरुआत

admin

लोयोला स्कूल तलडांगा में रक्षाबंधन समारोह, नन्हें-मुन्नों ने बांधा भाईचारे का सुंदर बंधन

admin

तेलंगाना के डिप्टी सीएम व अधीर रंजन का युवा काँग्रेसियों ने किया स्वागत

admin

Leave a Comment