झारखण्ड राँची राजनीति

लैंड स्कैम मामले के आरोपी हेमंत सोरेन को मिली बड़ी राहत

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

रांची (ख़बर आजतक) : लैंड स्कैम केस के आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. शुक्रवार को हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को बेल दे दिया है.हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है.


इससे पहले गुरुवार 13 जून की सुनवाई के दौरान ईडी और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी कर ली गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई हुई. हेमंत सोरेन की ओर से देश के वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल और हाईकोर्ट के सीनीयर एडवोकेट पियूष चित्रेष ने बहस की थी.


बता दें कि हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम के मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं इसी केस में अफसर अली, जेएमएम नेता अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद समेत अन्य 22 लोगों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.

Related posts

विवेकानन्द विद्या मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन, बच्चों ने फोड़ी दही ‐ हांडी

admin

राँची: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ऋषिकेश सिंह

admin

आजसू हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रही है: सुदेश महतो

admin

Leave a Comment