कसमार झारखण्ड बोकारो

एनटीपीसी बड़कागांव में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना क्षेत्र के दांतू निवासी नंदकिशोर नायक ने संजय नायक एवं उसके पुत्र राहुल कुमार पर एनटीपीसी बड़कागांव में स्थायी नौकरी दिलाने के पर ठगी करने का आरोप लगाया है। युवक नंदकिशोर नायक ने इस संबंध में कसमार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।


बताया गया है कि एनटीपीसी में स्थायी नौकरी दिलाने पर संजय ने तीन लाख रूपये की मांग की थी। उसके झांसे में आकर नंदकिशोर ने सूजीत कुमार को यूपीआई के जरीये दो किस्तों में 50 हजार रुपए दिये थे। संजय द्वारा कुछ दिन बाद पुनः एक लाख रूपये की मांग की जाने लगी। इस पर ठगी करने क शक होने पर पैसे नही दिया। तो सूजीत कुमार नामक व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर धमकी देते हुए कहा कि अब तुम्हारी नौकरी नहीं होगी और पूर्व में दिये रूपये भी डूब जायेगा। तब , इसकी जानकारी संजय नायक पप्पीऔर उसके बेटे राहुल को दिया तो उन्होंने बरगलाने का कोशिश किया। और धमकी देते हुए कहा कि तुम ज्यादा होशियार बनते हो, तुम्हारा पैसा डूब गया और नहीं मिलेगा। जो करना है कर लो। दोबारा फोन नहीं करना और न ही मिलने आना। नहीं तो तुमको छोड़ेंगे नहीं। पीड़ित नंदकिशोर ने थानेदार से कानुनी कार्रवाई की गुहार लगाया है।

Related posts

बोकारो : एसपी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में गोमिया में सघन सर्च अभियान, नक्सली मुठभेड़ स्थल का लिया जायजा

admin

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में झारखण्ड मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2025 का दो-दिवसीय आयोजन सम्पन्न

admin

झारखंड: मेधावी छात्रों को दिए 1.32 करोड़-लैपटॉप और मोबाइल फोन, पुरस्कार योजना को लेकर सीएम सोरेन ने कही ये बात

admin

Leave a Comment