SAIL BOKARO झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

BSL के सिंटर प्लांट में करंट की चपेट में आने से 29 वर्षीय ठेका मजदूर अमन की मौत

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट में बिजली करंट लगने से 29 वर्षीया ठेका मजदूर अमन कुमार सिंह की वेल्डिंग करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक को आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


इस हादसे के बाद अस्पताल में परिजन पहुंचे हुए हैं लोग नियोजन और मुवावजा की मांग कर रहे हैं. उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि एक लोहे के अंदर वह वेल्डिंग का काम कर रहा था पसीना के कारण पूरा शरीर भीगा हुआ था. इसी दौरान जॉइंट के संपर्क में आने से उसे करंट लगा और वह तड़पने लगा. उसकी आवाज सुनकर जब हम लोग पहुंचे तो किसी तरह तार को हटाने का काम किया उसके बाद उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया..

Related posts

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन

admin

DPS Bokaro student shines in UPSC CSE(2022), Shubham secures All India Rank 41

admin

शिवराज सिंह चौहान के तर्ज पर हेमन्त सोरेन भी बर्बरता की शिकार हज़ारों आदिवासी मूलवासी बेटियों के परिजनों से माफी माँगकर करें प्रायश्चित: प्रतुल शाहदेव

admin

Leave a Comment