झारखण्ड बोकारो

रोटरी सत्र 24-25 के लिए रोटरी क्लब चास की नई टीम का गठन, बिनोद चोपडा बने अध्यक्ष

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी सत्र 24-25 के लिए रोटरी क्लब चास की नई टीम 1 जुलाई से पदभार ग्रहण कर लेगी। रोटरी क्लब चास के सत्र 24-25 के लिए बिनोद चोपड़ा, अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,सचिव एवं धनेश बंका को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया है।

नव निर्वाचित अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा एवं सचिव मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि रोटरी क्लब चास, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक अपने सेवा कार्यों से पहुंच बनाएगी। बिनोद चोपड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब चास बोकारो की अग्रणी सामाजिक संस्था है,इसके स्वरूप को और व्यापक किया जाएगा। रोटरी क्लब चास की नई टीम में संजय बैद, विनय सिंह, कमल तनेजा, मनोज चौधरी, डॉ परिंदा सिंह, पूजा बैद,डिंपल कौर, मंजीत सिंह, चनप्रीत सिंह, विपिन अग्रवाल, कुमार अमरदीप, नरेंद्र सिंह, डॉ सुमन कुमार निदेशक के रूप में कार्य करेंगे।
निवर्तमान अध्यक्ष पूजा बैद एवं सचिव डिंपल कौर ने नई टीम के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

बोकारो में CISF के जवान ने की पत्नी की हत्या, फिर कर ली आत्महत्या

admin

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

admin

नीतीश के ब्यान पर बोले संजय सेठ, कहा ‐ “मानसिक रुप से विक्षिप्त हो चुके हैं नीतीश, राँची आएँ मैं इलाज करवा दूँगा”

admin

Leave a Comment